थत्यूड़। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय थत्युड मे उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी स्व० विजेन्द्र भट्ट जी की स्मृती मे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथी जिला पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष भोला सिहं पंवार सदस्य सनवीर बेलवाल एवं उज्जैन सिंह रावत अभिलाष कुमार उपस्थित थे स्थापना दिवस के मौके पर सभी वक्ताओ ने अपने विचार प्रस्तुत किए|
इस अवसर पर भोला सिंह परमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सनवीर बेलवाल जिला पंचायत थान देवेंद्र भट्ट सरिता भट्ट सांसद प्रतिनिधि सुभाष पंवार खंड विकास अधिकारी पीएस बिष्ठ, सुंदर लाल शाह प्रभारी उद्यान विभाग शैला सेमवाल बाल विकास, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत प्रीति सजवाण प्रधान थत्यूड़ जगत सिंह असवाल गजेंद्र असवाल रामलीला समिति अध्यक्ष रामवती भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य बांडा चक रविन्द्र चमोली प्रधान सुंदर लाल भट्ट ओमप्रकाश भट्ट चन्द्रवीर पुंडीर जयेन्द्र बिजल्वाण आदि लोग मौजूद थे। साथ ही स्वास्थ विभाग उद्योग एवं खाद्य विभाग, बालविकास विभाग, खण्ड विकास कार्यालय ने इस गोष्ठी मे अपने स्टाल भी लगवाए|
देखिये यह वीडियो
रिपोर्ट सुनील सजवाण