Blog
वन्य जीवों के संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तरीय 28 वां सर्वश्रेष्ठ वन्य जीव पुरुष्कार से सम्मानित अरुण गौड़
थत्यूड़ | पहाड़ के संरक्षण एवम वन्य जीवों के संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तरीय 28 वां सर्वश्रेष्ठ वन्य जीव पुरुष्कार से सम्मानित हुए टिहरी उत्तराखंड के युवा अरुण गौड़ पहाड़ों पर मधुमक्खी परम्परागत ज्ञान को विद्यार्थी जीवन से ही कार्य करने के परिणाम से आज अरुण गौड़ को पूरा राष्ट्र मौन संरक्षक के नाम से जान रहा हैं इसी कड़ी में 20 दिसम्बर 19 को मुम्बई में टाटा मेमोरियल थियेटर में 1000 जाने माने लोगों के उपस्थिति एवम जाने माने
अभिनेता नसीरुदीन शाह के द्वारा पुरष्कृत किया गया पूरे भारत वर्ष से 11 लोगों को अवार्ड मिला जिसमे अरुण गौड़ को वाइल्ड लाइफ सर्विस अवार्ड 2019 प्रदान किया गया और उत्तराखंड का नाम रोशन कर आज अरुण गौड़ वापस अपने कर्म भूमि देहरादून लौट चुके हैं इस अवार्ड मिलने से जौनपुर वासी व उत्तराखण्ड वासियों में काफी खुशी शोसल मीडिया पर देखी जा रही हैं |