अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने पाकिस्तानी एयर स्पेस मे विमान न उड़ाने की दी हिदायत, कहा- आतंकी बना सकते हैं निशाना

26fdddfa46261963da830f0b19c11c00
वाशिंगटनः अमेरिका को पाकिस्तान से बड़ा खतरा है. अमेरिकी विमानन विनियामक (एफएए) ने अमेरिका की एयरलाइनों और उनके पायलटों को पाकिस्तानी एयर स्पेस में न उड़ान भरने की चेतावनी जारी है. अपनी चेतावनी में एफएए ने कहा है कि ‘चरमपंथी या आतंकवादी गतिविधियों’ के कारण पाकिस्तानी एयर स्पेस में विमान उड़ाना जोखिम का काम है.

अमेरिका के फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 30 नवंबर, 2019 को विमानकर्मियों को भेजे नोटिस (एनएटीएएम) में कहा है, ”उड़ान के दौरान सावधानी बरतें. चरमपंथी/आतंकवादी गतिविधि के चलते पाकिस्तान और उसके आसमान में अमेरिका के नागरिक विमानों को जोखिम है.”

एनएटीएएम अमेरिका की सभी एअरलाइनों और पायलटों के लिए मान्य है. अमेरिकी विनियामक ने अपने एनएटीएएम में कहा है कि पाकिस्तान में हवाईअड्डों पर और विमानों, खासकर जमीन पर, कम ऊंचाई पर उनके उड़ने या फिर उड़ान भरते या उतरते समय हमले का खतरा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!