नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में तेजी से वृद्धि हुई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 70 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। इराक में हुये अमेरिकी ड्रोन हमले में शुक्रवार को ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख है।
दुनियाभर में जहां इस घटना पर अलग अलग चिताएं हैं, वहीं ईरान ने अमेरिका को इस हमले के जवाब में कार्रवाई की धमकी दी है। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 1 जनवरी 2020 से अब तक पेट्रोल का भाव 55 पैसे प्रति लीटर और डीजल 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है।