टिहरी गढ़वाल
टिहरी झील महोत्सव 2020 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में बैठक सम्पंन।
महोत्सव के आयोजन हेतु कुल 17 समितियां बनायी गयी वहीं प्रत्येक समिति के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
टिहरी। टिहरी झील महोत्सव 2020 की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में बैठक सम्पंन हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि महोत्सव के सफल सम्पादन हेतु बनाई समितियों की पृथक-पृथक बैठक कर लें ताकि महोत्सव के अयोजन में जुटाये जाने वाले संसाधनों पर आने वाले व्यय का सटीक आंकलन लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों सीएमओ व ईओ नगर पालिका टिहरी के स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश दिये है। महोत्सव के आयोजन हेतु कुल 17 समितियां बनायी गयी वहीं प्रत्येक समिति के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि महोत्सव की तिथि निर्धारण हेतु शासन स्तर पर सम्पर्क कर 8 जनवरी को आयोजित होने वाले बैठक में महोत्सव के आयोजन की तिथि स्पष्ट करा दें। वहीं समितियों के सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को महोत्सव में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री/संसाधनों की जानकारी संख्या व लागत सम्बन्धी आंखड़े भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। महोत्सव में कार्यक्रमों की रुपरेखा, टेेण्डर प्रक्रिया, डेकोरोशन, टेण्ट कालोनी, स्टाॅल इत्यादि की प्लानिंग हेतु इवेन्ट मेनेजर/प्लानर से सम्पर्क करने हेतु पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये है। साहसिक पर्यटन को बढावा दिये जाने के उद्देश्य आयोजित होने वाले टिहरी झील महोत्सव का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीआफ, गोताखोर, पुलिसकर्मियों की उपलब्धता हेतु पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिये हैै। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ कोको रोसे, उपजिलाधिकारी फींचाराम चैहान, एसटीओ रोमिल चैधरी, सीओ जूही मनराल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, साहसिक खेल पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, डीआईओ एनआईसी समीर रतूडी, डीएसओ मुकेश, एआरटीओ निखिलेश ओझा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।