स्वयंसेवीयों का समाज में अहम भूमिका है तथा वे अच्छे समाज का निर्माण अपने संदेश के द्वारा देने का प्रयास करेंगे : सहगल
थत्यूड़। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का संकल्प गीत तथा लक्ष्य गीत के साथ समापन हुआ विगत 31/12/2019 से शिविर ग्राम सभा खेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। इन 7 दिनों में स्वयंसेवयों ने ग्राम खेड़ा तल्ला तथा खेड़ा मल्ला व ककडू गांव में स्वच्छता कार्यक्रम एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर व क्षतिग्रस्त मार्गों का निर्माण किया तथा इसके अतिरिक्त स्वयंसेवीयों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित सम्मान में विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया व इसके तहत ग्रामीण सर्वे भी स्वयंसेवीयों के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी एसएस राणा व दिनेश बिष्ट के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान कमलेंद्र रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल के द्वारा किया गया प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वयंसेवीयों का समाज में अहम भूमिका है तथा वे अच्छे समाज का निर्माण अपने संदेश के द्वारा देने का प्रयास करेंगे इस समापन अवसर पर कई स्वयंसेवीयों ने अपने-अपने विचार रखे व प्रतिज्ञा की कि कार्यक्रम अधिकारी एसएस राणा व दिनेश बिष्ट ने इस शिविर में जो भी ज्ञान उन्हें दिया वे जाकर अपने दैनिक जीवन में उतारेंगे व समाज में अच्छे नागरिक बन कर देश का विकास करेंगे।