थत्यूड

सम्मान समारोह व विकास गोष्ठी में थापला( गैड)के छोटे बच्चों ने अनूठी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की।

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 08%2Bat%2B4.54.35%2BPM
पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखें : सहदेव

थत्यूड़। ग्राम पंचायत ढलानी के द्वाथरा गाँव में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह और विकास गोष्ठी में गाँवों के विकास में पंचायतों और राज्य सरकार की भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई। जौनपुर के राजकीय प्राथमिक  विद्यालय थापला( गैड)के स्कूली बच्चों और अन्य कलाकारों ने अनूठी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की। ग्राम प्रधान शशीबाला रौंछेला द्वारा आयोजित सम्मान समारोह- विकास गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने कहा कि पंचायतें विकास की बुनियादी इकाई है। इसलिए ज़रूरी है कि पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखें। उन्होंने ढलानी में खेल मैदान निर्माण के लिए विधायक निधि से धनराशि स्वीकृत कराने, बरातघर और सड़क को स्वीकृति व महीने में एक बार इस ग्राम सभा में जनता दरबार लगाया जाएगा। का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश नौटियाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधान शशीबाला के नेतृत्व में ग्राम सभा विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगी। शिक्षाविद और समाजसेवी सिया सिंह चौहान ने कहा कि विकास का अर्थ सिर्फ़, सड़क, पुल और भवन बनाने से नही होता। बल्कि जनप्रतनिधियो को संस्कृति और परम्पराओं का संरक्षण करना भी आवश्यक है। टिहरी से आये ज़िला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि पंचायतों में दलगत राजनीति के लिए स्थान नही है। पंचायत प्रतिनिधि दलों के हित के लिए नही बल्कि लोगों के साथ मिलकर पंचायतों के लिए काम करें। प्रधान संगठन की अध्यक्ष तबस्सुम इमरान  ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में इस तरह की यह पहल  विकास गोष्टी को लेकर पहली बार कि गयी  है। विकास के मुद्दों पर प्रधान संगठन ग्राम सभा ढलानी को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में पूर्ण मदद करेगा।  डॉ तुमन सिंह ने  कार्यक्रम की रूप रेखा  रखी  और कहा कि इन नन्हे मुन्ने कलाकारों के द्वारा जौनपुर रवाई घाटी और पछवादून  की जो पौराणिक लोक संस्कृति रासो, तांदी ,छोपुती ,एक ऊंगली पर परात घुमाना और ढांगरी तलवार ,धनुष बाण  जैसी विधाएं तथा इनका  आत्मविश्वास देखने लाईक है। हमारी नयी पीडी जो  पाश्चाता संस्कृति कि ओर भाग रही है उहें इनसे सीखना चाहिए ।विदयालयों  में अवकाश के बावजूद भी बच्चे अपनी लोक परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं इनके शिक्षक और उनकी पूरी टीम बधाई के  पात्र है।  सराई, पांडव नृत्य मे प्रताप सिंह पंवार,जबर सिंह रावत  जगत सिंह पंवार की कला से   कार्यक्रम की चाक-चौदं लग गई ।इस  अवसर पर शिक्षक  सूर्य सिंह पंवार एवं कैप्टेन करनैल सिहं सिनियर मैनेजर पैगासस कम्पटनी डिबली को भी सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर सुनील रौछेला, बनारस सिंह रौतेला ,अंजलि चौहान ,रजनी, सपना नेगी, जयदीप, इमरान खान ,संतोष, पूर्ण चंद, विनोद भंडारी ,सोमदास, भगतसिहं चौहान , खेमचंद, जगत पंवार ,नागेन्द्र राणा,महेद्र चौहान ,अजय रौछैला ,मनोज सिंह आदि  उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्य सिंह पंवार ने किया।

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 08%2Bat%2B4.54.54%2BPM


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!