थराली

नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक |

%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BF%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%259B%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0 %25E0%25A4%259B%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%2595
स्थान / थराली 

रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला
थराली। थराली की न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानों ने नशे को समाज के लिए अभिषाप बताते हुए कहां की इसके परित्याग करने से एक स्वच्छ व स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता हैं। इस में एक बड़ी भूमिका छात्र विशेषत: छात्राऐं अहम भूमिका निभा सकती है।
  शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति जनता इंटर कालेज चेपड़ो मे  तहसील विधिक सेवा समिति थराली के सहयोग से आयोजित नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत  जनजागुरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए,न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिस्ता बानों ने कहां की विगद् कुछ वर्षो से काफी तेजी  के साथ उत्तराखंड का  समाज नशे के चुगल में फंसता जा रहा हैं। वह वास्तव में बेहद्  चिंतनिय हैं। उन्होने छात्रो व युवा वर्ग से इस अभिसाप से समाज को बचाने के लिए आगे आने की अपील की।  इस मौके पर बार थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने कहां की नशा समाज के साथ ही परिवारों के विघटन का एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है,उन्होने इसे रोकने के लिए नशे के कुप्रभाव का व्यापक स्तर पर प्रचार की आवश्यक्ता पर बल दिया। इस मौके पर चेपड़ो के क्षेपंस देवेंद्र सिंह रावत ने कहां की अगर वक्त रहते समाज में फैल रहे नशे की प्रवृति को रोका नही गया तो आने वाले समय में इस के और भी कुप्रभावों से बचना काफी मुशक्लि हैं। कालेज के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने कहां की छोटी उम्र से ही बच्चों को अगर अभिभावक नशे के कुप्रभावों की जानकारी से रूबरू करवाते हैं,तो काफी हद् तक आने वाली पीढी को नशे के सेवन से बचाया जा सकता है। अधिवक्ता देवेंद्र रावत ,लखपत सिंह बिष्ट, जय सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह रावल, जय राम, चेपड़ो की ग्राम प्रधान सीमा देवी, दर्शन सिंह, नीमा देवी, रजनी देवी, नीलू शाह आदि ने विचार  व्यक्त कियें।इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छात्रो को नशा मुक्ति करने की शपथ दिलायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!