उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
अच्छी खबर : गुणवत्ता परक शिक्षा को लेकर अपनी मुहिम को धरातल पर उतार रहे हैं सनवीर बेलवाल
देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव में संघर्षरत हैं, और इसमें भी कोई दोहराय नही है कि वे बड़ा कठिन परिश्रम कर आने वाली मुश्किलों से मुखातिब होते हैं। मुश्किलें अनेकों होने के बावजूद भी उनकी जीवटता में तनिक भी कमी नज़र नही आती है, पर प्रश्न जब उनके नौनिहालों की शिक्षा को लेकर होता है तब वे बेबस- लाचार और चिंतित नज़र आते हैं, और होना भी लाजमी है क्योंकि पहाड़ों में आज के इस दौर में भी शिक्षा की गुणवत्ता हाशिये पर नजर आती है तो शासन प्रशासन को तो इसकी सुध लेने के लिए समय ही नही मिल पाता है।
लेकिन एक अलख जगती दिखती है टिहरी जनपद के जौनपुर क्षेत्र में, जहां क्षेत्र के समाजसेवी सनवीर बेलवाल ‘सदस्य जिला पंचायत’ लगातार प्रयास करते दिखते हैं। युवाओं को उनके विद्यालय में जाकर उनको करियर काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन, देश और समाज के लिए तैयार कर रहे हैं,तो वहीं अनेक अनुभव बताकर शिक्षा के महत्व को समझाने का काम कर रहे हैं इसी के चलते राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामटी (थान) दशज्यूला में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन उनके माध्यम से किया गया जिसमें आने वाले समय में हमआत्मनिर्भर बनें उसके लिए अभी से योजना अपने मस्तिष्क में रखनी होंगी और अपनेअच्छे भविष्य को देखते हुए उद्देश्य बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, बिना किसी हिचकिचाहट के कार्य कर आत्मविश्वास को बढ़ाने से समाज और उनका परिवार भी उनके सपने सच करने में उनका भरपूर सहयोग करेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि पढ़ाई रुचि पूर्ण हो इसलिए पढ़ने के पीछे की वजह को तय करना होगा अपने परिवार समाज देश के लिए कुछ बड़ा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा। जैसी तमाम बातों के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रेरित किया गया, और जीवन की सच्चाई से रूबरू करवाया गया, इस अवेयरनेस प्रोग्राम के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कान्ता रौंतेला, विद्यालय के संरक्षक कुंवर सिंह पंवार, प्रदीप (प्रधान प्रतिनिधि) डांडा की बेली, विजयपाल बेलवाल व विद्यालय की शिक्षिकाएं गुंजन शर्मा, ममता काला, विमला पंत, दीपमाला बिष्ट, सरिता भारती, अर्चना रावत आदि मौजूद रहे।