ब्यूरो रिपोर्ट-फास्ट खबर 24न्यूज
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक ग्राम प्रधानों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में सभी ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा कार्यों में आने वाली दिक्कतों को विस्तार से रखा। ग्राम प्रधानों ने बताया कि सरकार द्वारा नये नये नियम थोपे जाने के कारण विकास कार्यों में बाधाएं आ रही है। ग्राम प्रधानों ने कहा कि सरकार द्वारा 154 रुपये प्रति धन मीटर के हिसाब से रॉयल्टी वसूली जा रही है साथ ही सरकार द्वारा सीमेन्ट के एक बैग का दाम 385 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि बाजार में 450 रुपये से ज्यादा मूल्य में सीमेन्ट मिल रही है। जिसको लेकर ग्राम प्रधानों ने कड़ा विरोध जताया और साथ ही इस विषय को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देने की बात है। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 1 मार्च को प्रधान संगठन का गठन किया जायेगा।
इस मौके पर प्रधान सुभाष पैन्यूली सुंदर सिंह प्रियंका रौंछेला भाग सिंह भंडारी राहुल विनीता संगीता नौटियाल सत्येश्वर भट्ट राहुल वैद्य राज सरदार सिंह पवार विनीत लेखवार कविता सजवान सुरेंदर राजीव काजल सीमा देवी रीना बंगारी अमिता नेगी उर्मिला रावत रंजीता पवार अनिल नौटियाल विजेंद्र सिंह पवार हरिदास मीरा देवी राकेश कुमार आदि कई प्रधान लोग मौजूद रहे।