थत्यूड

दुबई मे गुंजेगी धनराज की आवाज

WhatsApp%2BImage%2B2020 02 25%2Bat%2B12.03.06%2BPM
थत्यूड़ – कमली बान्द,माया रौतेली,  कौशला भग्यानी ,झंगरयाली आंखी, राणी तिलोगा, राधा रूकमणी जैसे कई प्रसिद्ध लोक गीतो के गायक टिहरी मदन नेगी के निवासी उतराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक धनराज की आवाज आगामी 1 मार्च को जनविकास समिती दुबई के द्वारा आयोजित होलि मिलन समारोह मे गुंजेगी |
टिहरी मदन नेगी मे एक गरीब व साधारण परिवार में जन्मे धनराज शौर्य के गीतो को लोग  बखुबी पसन्द करते है धनराज के गीत लय , लीपी के साथ साथ श्रृंगार से सजे होते है यही कारण है की धनराज शौर्य के गीतो के लोग दिवाने है| इसी लोक प्रियता को देखते हुए संस्कृति के सरक्षण संवर्धन का काम कर रही दुबई मे जनविकास समिती ने धनराज को अपनी प्रस्तुती के लिए दुबई बुलाया है|
जनविकास समिती प्रत्येक वर्ष यह आयोजन प्रवासी उत्तराखण्डी लोगो के साथ दुबई मे आयोजित करती है|
इस वर्ष 1 मार्च 2020 को शांय 6 बजे से रात्री 2 बजे तक स्थान होटल फोरपंवाईट शेराटन निकट अल फाहिदी मेट्रो स्टेशन बुर दुबई मे धनराज अपने गीतो की प्रस्तुती देने जा रहे है| 
लोक गायक धनराज ने बताया की वे जनविकास समिति के बुलावे पर वे अपने साथियों के साथ 28 फरवरी को को दुबई के लिए प्रस्थान करेगें|
उन्होने कहा की दुबई मे जनविकास समिति इस प्रकार के आयोजनो को करवाकर लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन मे अपना अहम योगदान दे रही है|


संवाददाता-सुनील सजवाण 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!