थत्यूड। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा थान में ग्रामीणों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें गांव में शराबबंदी व गांव में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया
गांव के लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि अब गांव के लोग शादी विवाह चूड़ाकर्म व विशेष शुभ अवसरों पर गांव में शराब नहीं परोसेंगे शराब पूर्ण रूप से बंद रहेगी और यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर ग्राम पंचायत के द्वारा इक्कीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा ग्राम प्रधान मनोज पवार ने कहा कि गांव में शराब पूर्ण रूप से बंद रहेगी और उल्लंघन करने वाले पर उक्त दंड लगाया जाएगा इसके साथ ही गांव में हर हफ्ते स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें पूरे गांव की सफाई की जाएगी स्वच्छता अभियान में गांव के प्रत्येक सदस्य को अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करना होगा।
इस अवसर पर सचेन्द्र सेमवाल भीमा सेमवाल गोविंद सेमवाल जनकदेव मधु सेमवाल ज्योति प्रसाद मनमोहन सिंह प्रदीप पवार भगवती प्रसाद मूर्ति देवी सुंदरलाल सतपाल पवार राजेंद्र सेमवाल आदि लोग उपस्थित थे।