थराली

थराली के बाजार क्षेत्र में खाद्यान्न विभाग ने किया निरीक्षण।


संवाददाता——-गिरीश चंदोला
स्थान————थराली

IMG 20200326 WA0019


थराली के बाजार क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक भगवती प्रसाद रतूड़ी ने सुबह तड़के ही खाद्यान ओर सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम और एलआईयू थराली की टीम भी खाद्य निरीक्षण टीम के साथ दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक और बाजार भाव की जानकारी लेती रही ,खाद्यान निरीक्षक ने इस दौरान सभी दुकानों में खाद्यान्न की स्थिति,स्टॉक और रेट की जानकारी लेते हुए किसी भी ग्राहक से वस्तुओं का अधिक दाम न लेने की भी अपील की ,इसके साथ ही खाद्यान निरीक्षक भगवती प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि उनके द्वारा किये गए निरीक्षण में कालाबाज़ारी की कोई शिकायत अब तक नही आई है,उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी शिकायत कालाबाज़ारी की आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी  साथ ही सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट दुकान के बाहर टांगने के भी निर्देश दिए गए हैं ,थराली सहित नारायणबगड़ और देवाल विकासखण्ड में थोक विक्रेता हल्द्वानी मंडी से खाद्यान और सब्जियां लाकर आपूर्ति बहाल करते हैं लेकिन पास बनने की सही जानकारी न होने के चलते कई थोक विक्रेता अपने वाहनों के पास न बन पाने की वजह से हल्द्वानी से राशन और सब्जियां नही ला पा रहे हैं ,हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मालवाहनों के लिए पास जारी किए जा रहे हैं और किसी भी तरह थराली देवाल ,नारायणबगड़ क्षेत्र में खाद्यान्न संकट उत्पन्न न हो इसके लिए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रशासन पास जारी कर खाद्यान आपूर्ति बहाल करने में जुटा है।
IMG 20200326 WA0019

यहां एक बड़ी असमंजस की स्थिति ये बन सकती है कि पहाड़ो में अभी तक इस वायरस के संक्रमण का कोई केस नही आया है और लोग पहाड़ो में खुद को महफूज मानकर घरों में ही लॉकडाउन हैं ऐसे में हल्द्वानी मंडी से रसद आपूर्ति के लिए वाहन चालकों को मैदानों के इस सफर से भय जरूर सता रहा है ,हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी बजी दशा में थराली और आसपास के विकासखण्डों में किसी तरह का खाद्यान संकट नही आने दिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!