टिहरी गढ़वाल
प्रातः 10 बजे के बाद आटा चक्कियों को परिचालन करने की अनुमति, विक्रय की कतई भी नहीं : जिलाधिकारी
टिहरी। अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन अवधि में जनपद में आटे की आपूर्ति सुचारू रखने हेतु आटा चक्कियों को 10 बजे के बाद भी परिचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठान/दुकानें प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेगी। कहा कि जनपद में आटे की आपूर्ति सुचारू रखने हेतु10 बजे के बाद भी आटा चक्कियों को परिचालन करने की अनुमति होगी। लेकिन 10 बजे के बाद आटा चक्कियों से आटा कतई भी विक्रय नहीं किया जाएगा। केवल आटा चक्कियो से आटा तैयार करने का कार्य किया जाएगा।