स्थान—- बेरीनाग (पिथौरागढ)
संवाददाता—-प्रदीप महरा
संवाददाता—-प्रदीप महरा
प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक महोदया प्रतिदिन की भाँति जब आर0एस0रौतेला पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के साथ लॉकडाउन का जायजा ले रहीं थी तो उसी दौरान भाटकोट क्षेत्र में नेपाली मूल की एक महिला मिली जिनके द्वारा बताया गया कि वह वर्तमान में भाटकोट क्षेत्र में 10 नेपाली परिवार सहित रहती हैं ,जिनमे से एक महिला ने,10 दिन पूर्व ही एक बेबी को जन्म दिया है लॉकडाउन के चलते रोजगार ना होने के कारण उक्त परिवारों को खाद्य एवं नवजात शिशु की उचित देखभाल नही हो पा रही है। उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु एसपी महोदया द्वारा स्वयं उनके घर जाकर सभी को राशन किट के साथ नवजात बच्चे हेतु बेबी केयर किट एवं माँ हेतु पौष्टिक आहार किट व प्रसव के उपरांत जरूरत में पड़ने वाली सामग्री प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ;जिस पर उक्त महिला एवं उनके परिवार सहित अन्य परिवारों ने भी पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा की गई सहायता हेतु आभार व्यक्त किया ।