विकासखंडों को 2090 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध करा दिया गया है।
थत्यूड़ : जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण के सेनीटाइजेशन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में सभी 09 विकासखंडों को 2090 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने बताया कि ग्राम स्तर पर द्वितीय चरण के सेनीटाइजेशन हेतु टीमो को तैयार किया जा चुका है। साथ ही सभी विकासखंडों को एस ०एच०सी० भी उपलब्ध कराया गया है। जिसमे विकासखंड चम्बा को 210 लीटर, थौलधार 190, जौनपुर 295, नरेंद्रनगर 240, जाखणीधार 185, देवप्रयाग 210, कीर्तिनगर 195, भिलंगना 365 तथा प्रतापनगर को 200 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एस ०एच०सी० के सेनीटाइजेशन से जनपद की कोई भी ग्रामसभा छूटने न पाए।