स्थान—- बेरीनाग (पिथौरागढ)
संवाददाता—-प्रदीप महरा
संवाददाता—-प्रदीप महरा
विधानसभा डीडीहाट सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले को मास्क उपलब्ध हो इसको लेकर जहां प्रशासन लगा हुआ है वही डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल जी की पुत्री दीपिका चुफाल जी भी आगे आई हैं।दीपिका चुफाल जी ने डीडीहाट विधानसभा के लिए पहले चरण में न्यूनतम 5000 मास्क स्वयं के संसाधनों से बनाने का संकल्प लिया जिससे डीडीहाट विधानसभा के प्रत्येक नागरिकों को मास्क उपलब्ध हो जिसके लिए उन्होंने कपड़ा उपलब्ध कराकर स्वयं मास्क बनाने में जुट गई हैं व जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को निशुल्क प्रथम चरण में 5000मास्क उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।इस अवसर पर दीपिका चुफाल जी से साथी महिलाओं ने प्रेणा लेकर इस महान कार्य को जल्दी से पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान किया। आगे दीपिका चुफाल जी ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को इस मुहिम में जुड़ने का आग्रह किया व अपने -अपने स्तर से मास्क बनाने का आग्रह किया ।देश के मौजूदा संकट को दूर करने में अपना योगदान देकर दीपिका चुफाल फक्र महसूस कर रही हैं और पूरा जिला,विधानसभा डीडीहाट आज दीपिका चुफाल जी के इस कार्य के लिए फक्र महसूस कर रहा हैं।आपका यह प्रयास ओरो के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा।