उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के दिये निर्देश।
नई टिहरी: जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक रक्षोपाय किये जाने हेतु जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश है। जिलाधिकारी ने विभागध्यक्षो को अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर एक्टिवेट करवाने को कहा है साथ ही आमजन को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि जनपद के सभी एनरोइड/मल्टीमीडिया फोन धारक इस ऐप को एक्टिवेट रखते है तो इस ऐप के पूर्वानुमान सेवा द्वारा कोरोना संक्रमण के संभावित फैलाव को रोकने में मदद मिल सकेगी। इस ऐप को एक्टिवेट मोड पर रखने के लिए ब्लूटूथ व ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम(GPS) को ऑन रखना होगा। कहा कि यह ऐप एनरोइड व ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों सिस्टम सॉफ्टवेयर्स के लिए उपलब्ध है। जिसमे एनरोइड फोन धारक के लिए लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu व ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त फोन के लिए https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357 है।