उत्तराखंडथराली

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एकजुटता दिखा रहे हैं ग्रामीण।

स्थान / थराली


रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BC%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2588%2B%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B6%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%2586%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F%2B%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A3%25E0%25A5%25A4

मानवता  से बड़ा कोई धर्म नहीं ऐसे में क्षेत्र के तमाम  ग्रामीण देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एकजुटता दिखा रहे हैं .कहीं गांव ने मिलकर पीएम फण्ड में जुटाए पैसे तो , कहीं युवक मंगल दल ने बांटा जरूरत का सामान
थराली विकासखण्ड में ,यहां चेपड़ो और मालबज्वाड़ दो ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामीणों ने कोरोना संकट के बीच मदद का अनूठा तरीका निकाला है चेपड़ो गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत और उप प्रधान देवेंद्र शाह  की पहल पर यहां के 89 परिवारों ने अपना अपना  सहयोग कर कुल 27 हजार रुपये जुटाए हैं और इस पूरी राशि को पीएम केयर फण्ड में दान कर दिया 

वहीं माल बज्वाड गांव के युवक मंगल दल की जहां प्रवासी युवाओं और गांव के युवक मंगल दल ने मालियाल तोक के सभी गांवों में गरीब, असहाय,परिवारों को चिन्हित कर उन्हें खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य किया ,माल बज्वाड़ के ग्राम प्रधान आशु रावत ने गांव के युवक मंगल दल के युवाओं के साथ मिलकर गांव गांव जाकर दैनिक उपभोग की सभी सामग्री की किट बनाकर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई ,इस राशन किट में दाल,सोया बड़ी, चीनी,चायपत्ती,तेल,आलू ,प्याज,से लेकर नहाने और कपड़े धोने के साबुन तक को सम्मिलित किया गया है ,मालबज्वाड के ग्राम प्रधान आशु रावत ने बताया कि गांव के युवाओं और अन्य राज्यो में रह रहे प्रवासी युवाओं ने आपस मे ही पैसे जुटाकर प्रत्येक गांव में ऐसे जरूरतमंदों तक खाद्य किट पहुंचाने में सहयोग किया है जिन परिवारों के पास लॉकडाउन के समय रोजगार का अन्य कोई साधन नही रह गया है ,उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव से ग्राम प्रधानों के सहयोग से गरीब परिवारों को ही उनके द्वारा ये खाद्य किट दी जा रही है और अब तक कुल 35 लोगो को ये खाद्य किट ,काखडा, किमनी,देवल,सुनाऊ,माल,बज्वाड़ में बांटी गई है युवक मंगल दल मालबज्वाड़ द्वारा गांव गांव जाकर गरीब परिवारों तक पहुंचाई जा रही इस मदद की सराहना भी स्थानीय लोगो ने की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!