थत्यूड़ में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी,रामलीला मैदान में प्राशासन ने आयोजित किया कार्यक्रम
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। सरकार द्वारा 5 साल में किये गये विकास कार्यो और जनता के लिए महत्वकांक्षी योजनाओ के और उपलब्धियो के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन की और से ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया क्षेत्र से आए हजारों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में सहकारिता कृषि उद्यमी युवा कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग आदि कई विभागों के स्टाल लगाए गए तथा मुख्य अथितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण हेतु एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिस पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल संबोधन को उपस्थित जनमानस ने सुना। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत थौलधार ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार हीरामणि गौड़ सनवीर बेलवाल वीरेंद्र राणा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लोग उपस्थित थे।