राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय विजेंद्र भट्ट |
स्वर्गीय विजेंद्र भट्ट की स्मृति में राज्य आंदोलनकारियों को किया जायेगा सम्मानित
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय विजेंद्र भट्ट की स्मृति में एवं राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में दो दिवसीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड के सभी राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
मेले में सभी विभागों के स्टाल व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी गोष्टी में विभिन्न क्षेत्र कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि यह मेला इस वर्ष दो दिवसीय ब्लाक प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में संपन्न कराया जाएगा। 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला मुलायम सिंह रावत पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ पूर्व प्रमुख कुँवर सिंह पवार गीता रावत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान गण एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे।