टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका रोग की रोकथाम को लेकर 7वें चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत
सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सचल पशु चिकित्सा वाहनों को दिखाई हरी झंडी, जनपद में 3 लाख से अधिक पशुओं का होगा टीकाकरण

- टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका रोकथाम के 7वें चरण का शुभारम्भ
- सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने MVU वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- जनपद में 78 टीमें करेंगी टीकाकरण कार्य
- 3 लाख से अधिक पशुओं को लगाया जाएगा टीका
- निराश्रित एवं गौशाला पशु भी होंगे शामिल
टिहरी गढ़वाल : जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वें चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सचल पशु चिकित्सा वाहनों (MVU) को टीकाकरण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीडीओ ने मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं तथा प्रेरित किया कि जनपद में कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे।
टीकाकरण का लक्ष्य – 3 लाख से अधिक पशु
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि जनपद में वर्तमान में
- 1,60,000 गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशु
- 1,50,000 भेड़ एवं बकरियां
मौजूद हैं, जिन सभी का टीकाकरण इस चरण में किया जाना है।
इसके लिए जनपद में 78 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर एवं गौशालाओं में जाकर टीकाकरण करेंगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि निराश्रित पशु एवं गौशालाओं में रह रहे गौवंश को भी इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा।
अभियान में अधिकारीगणों की रही सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान जनपद के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
- जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम
- वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चंबा डॉ. पी.के. सिंह
- वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी नई टिहरी डॉ. राजेश रतूड़ी
- वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी छाम डॉ. बी.के. तोमर
- पशु चिकित्साधिकारी नकोट डॉ. अभिषेक
- सचल पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शाहजहाँ
- पशु चिकित्साधिकारी धारकोट डॉ. कोमल, डॉ. मोहम्मद आलिम, डॉ. मेघा भंडारी
सहित क्षेत्र के समस्त पशु प्रसार अधिकारी भी उपस्थित रहे।