उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
7 नवम्बर से 13 नवम्बर के मध्य होगा जौनपुर महोत्सव,जानिये क्या कुछ खाश रहने वाला है इस बार महोत्सव में
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर की लोक संस्कृति कृड़ा व विकास का उत्सव जौनपुर महोत्सव 2023 के रूप मे तीन दिवसीय अगामी 7 नवम्बर से लेकर 13 नवम्बर के मध्य राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज थत्यूड के प्रांगण मे कभी भी किया जा सकता है जिसकी तिथी आगामी 14 अक्टूबर 2023 को होने वाली बैठक मे तय किया जाएगा |
जौनपुर महोत्सव समिती के सदस्यों व पधाधिकारीयों की आयोजित बैठक मे अध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने बताया की कोरोना काल के बाद यह पहला महोत्सव होगा क्योंकी कोविड के दौरान महोत्सव का आयोजन कोविड -19 नियमो के अनुरूप हो नही पाया |
अध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने बताया की इस वर्ष आयोजित होने वाले जौनपुर महोत्सव मे लोक संस्कृति व कृड़ा प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न विभागो के स्टाल, स्वास्थ्य विकलांग , विधवा, वृद्व अवस्था पेंशन के कैम्प, विभिन्न क्षेत्रिय प्रतिभाओं का सम्मान, विचार गोष्ठी , स्थानिय लोक गायको व बाहर से आने वाले लोक गायको की सांस्कृतिक संध्या, मेराथन दौड, स्कूली छात्रो के सांस्कृतिक कार्यक्रम , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महोत्सव मे सुबे के राजनैतिक व समाजिक जगत के लोगो को आमन्त्रण दिया जाएगा | इस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 14 अक्टूबर 2023 को थत्यूड मे स्थानिय क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान आदी के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा |
इस अवसर पर जौनपुर महोत्सव समिती के नवनिर्वाचित सचिव सुनील सजवाण, संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख कौर सिहं पंवार , पृथ्वी सिहं रावत, जयपाल कैरवाण , हीरामणी गौड, अमित असवाल, सुमन नौटियाल, व्यापार मण्डल थत्यूड के अध्यक्ष अकबीर पंवार आदी लोग मौजुद थे |