
टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में नगर निकाय चुनाव के तहत 10 नगर निकायों में औसतन 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ। इन नगर निकायों में 4 नगर पालिकाओं और 6 नगर पंचायतों का समावेश है, जहां मतदान के दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वोटिंग प्रतिशत की जानकारी इस प्रकार रही
– नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 प्रतिशत
– नगर पालिका परिषद चंबा में 54.59 प्रतिशत
– नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 59.13 प्रतिशत
– नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत
– नगर पंचायत कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत
– नगर पंचायत घनसाली में 60.87 प्रतिशत
– नगर पंचायत गजा में 78.25 प्रतिशत
– नगर पंचायत लंबगांव में 73.14 प्रतिशत
– नगर पंचायत चमियाला में 66.44 प्रतिशत
– नगर पंचायत तपोवन में 82.67 प्रतिशत
इन सभी मतदान केंद्रों में मतपेटियों और अन्य निर्वाचन सामग्री को पोलिंग पार्टियों द्वारा रिसेप्शन सेंटर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने स्ट्रांग रूम्स में डबल लॉक सीलिंग प्रक्रिया की पुष्टि की है। यह प्रक्रिया पर्यवेक्षक, आरओ और जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति तथा सीसीटीवी की निगरानी में सुनिश्चित की जाए।