
- 👉 माता रानी को सोने की नथ-मांग टीका, कोणेश्वर महादेव को चांदी का छत्र भेंट
- 👉 सैकड़ों ध्याणियों संग श्रद्धालुओं ने मांगा परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (जौनपुर)। जौनपुर विकासखंड के ग्राम बंगशील स्थित प्राचीन कोणेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को आयोजित कालरात्रि डोली दर्शन एवं ध्याणी मिलन कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के रूप में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
गांव की विवाहित महिलाओं (ध्याणियों) ने माता रानी को सोने की नथ और मांग टीका तथा भगवान कोणेश्वर महादेव को चांदी का छत्र अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की। पूरे गांव में इस अवसर पर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।
सैकड़ों की तादाद में पहुंची ध्याणियों ने गांववासियों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साथ मिलकर अपने आराध्य कोणेश्वर महादेव से परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं कल्याण का आशीर्वाद मांगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह राणा ने बताया कि रात्रि को कालरात्रि के पावन अवसर पर जागरण एवं देव पश्वा अवतरण का आयोजन होगा। सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त में देव स्नान, हरियाली काटना और भगवान की डोली का नृत्य करते हुए विशेष पूजा-अर्चना सम्पन्न की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर सचिव विजेंद्र पवार, उपाध्यक्ष घनश्याम गौड़, गोविंद सिंह राणा, हुकम सिंह राणा, प्रेम सिंह राणा, पूर्व प्रधान महावीर राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल, बच्चन सिंह राणा, जगत सिंह राणा, चंद्र सिंह रावत, जगमोहन पवार, खीमदेवी, रवीना, पूजा, सीमा, वंदना, बीमा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।