उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्याथत्यूड
कोरोना की मार झेल रहे टैक्सी ऑपरेटरों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, बोले रोजी रोटी के पड़ गए लाले
टैक्सी मैक्सी चालकों ने उत्तराखंड सरकार से एक वर्ष का टैक्स माफ व एक वर्ष के लिए बीमा में छूट दी जाने की मांग की।
मुकेश रावत। Fast Khabar 24
थत्यूड़। जय मां संतोषी टैक्सी यूनियन थत्यूड के टैक्सी मैक्सी चालकों ने सरकार से मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण काम बंद पड़ा हुआ है और सभी टैक्सी मैक्सी चालक अपने परिवारों का गुजारा अपनी गाड़ियां चलाकर करते थे लेकिन अब टैक्स का खर्चा भी चालकों के लिए निकालने मुश्किल हो गए हैं।
इसी को लेकर शुक्रवार को जय मां संतोषी टैक्सी यूनियन थत्यूड़ की सामाजिक दूरी के साथ एक आवश्यक बैठक टैक्सी यूनियन कार्यालय थत्यूड में संपन्न हुई जिसमें टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मेहरवान सिंह बिष्ट व सचिव जयप्रकाश नौटियाल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण टैक्सी मैक्सी पिछले दो महीने से खड़ी है जिसके कारण सभी टैक्सी मैक्सी संचालकों की आजीविका पर संकट आ गया और परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि सभी टैक्सी संचालकों का एक वर्ष का टैक्स माफ किया जाए व एक वर्ष के लिए बीमा में छूट दी जाए। ताकि उनके परिवारों को भी कुछ राहत मिल सके।
इस अवसर पर धनवीर सिंह बिष्ट उपेंद्र रावत वीरेंद्र बंगारी गजेंद्र असवाल विरेंद्र गौड़ शिवदास आदि लोग उपस्थित थे।