जनसुनवाई में उठीं 31 समस्याएं, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
धोपड़धार-समणगांव मार्ग, आपदा राहत, सीवर लाइन सहित कई मामलों पर अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

नई टिहरी, 16 जून। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की 31 जन समस्याएं दर्ज की गईं। समस्याएं मुख्यतः पुनर्वास, लोक निर्माण, नगरपालिका, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए लंबित मामलों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और पूर्व में प्राप्त शिकायतों की स्थिति जानकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख शिकायतें एवं त्वरित निर्देश
- विकासखंड भिलंगना के समणगांव निवासी इन्द्रदत्त सेमवाल ने धोपड़धार-समणगांव मोटर मार्ग के आपदा से बाधित होने की जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के ईई को तत्काल मौके की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
- थौलधार ब्लॉक के गैर नगुण गांव निवासी जयेन्द्र सिंह पडियार ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत हेतु पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव पर धनराशि स्वीकृत करने की मांग की। जिलाधिकारी ने डीडीएमओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
- नंदगांव के विरेन्द्र दत्त ने बताया कि टिहरी बांध विस्थापन के तहत भूमि की रजिस्ट्री हो चुकी है, परंतु भुगतान नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने टीएचडीसी अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट तलब करने को कहा।
- बौराड़ी क्षेत्र के आनंद सिंह ने सेक्टर-5सी में सीवर लाइन बाधित होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तुरंत जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति
जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।