वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लम्बगांव द्वारा अवैध नशे के खिलाफ टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। उसी दौरान थाना लम्बगांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.03.2024 को फूल सिंह बिष्ठ डिग्री कॉलेज चौंड के समीप स्थित तिराहे पर स्कूटी होंडा एक्टिवा संख्या– UK 09C 2335 में सवार दो व्यक्तियों को रोका गया जामा तलाशी ली गई दोनों व्यक्तियों से कुल 231 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई स्कूटी चालक अभियुक्ता गंगा नेगी पुत्री स्व0 हरि सिंह निवासी ग्राम बुडकोट, पट्टी उपली रमोली, थाना लम्बगांव, जिला टिहरी गढ़वाल के कब्जे से 114 ग्राम नाजायज अवैध चरस तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ व स्कूटी के पीछे बैठे अभियुक्त महावीर सिंह बिष्ट पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बिचपुरी पट्टी रौणद रमोली थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल की जामा तलाशी से 117 ग्राम नाजायज अवैध चरस व 70,000/- रुपए बरामद हुए पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उक्त रुपए हमारे द्वारा चरस बेचकर लोगों से प्राप्त किए गए हैं व बरामद इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तोल कर चरस बेचते हैं। मौके पर तहसीलदार प्रताप नगर के निर्देशानुसार एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर मौके पर फर्द तैयार की गई दाखिला फर्द के आधार पर थाना लम्बगांव में नियमानुसार अभियोग अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्तगण
1. गंगा नेगी पुत्री स्व0 हरि सिंह निवासी ग्राम बुडकोट, पट्टी उपली रमोली, थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष
2. महावीर सिंह बिष्ट पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बिजपुर पट्टी रौणद रमोली, थाना लम्बगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 53 वर्ष
बरामदगी
1- अभियुक्ता गंगा नेगी- 114 ग्राम अवैध चरस नाजायज व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजु
2- अभियुक्त महावीर सिंह बिष्ट- 117 ग्राम अवैध चरस नाजायज व 70000/- रुपए नगद बरामद
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी होंडा एक्टिवा -UK-09 CA2335
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक संजीत कुमार
2. हेड कांस्टेबल नीरज कुमार
3. महिला हेड कांस्टेबल अनुभा रावत
4. हेड कांस्टेबल घनश्याम
5. कांस्टेबल कर्ण सिंह