Employee of the Month से सम्मानित हुए 22 पुलिसकर्मी, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया
टिहरी गढ़वाल, 22 अक्टूबर 2024 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चंबा में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में 22 कर्मठ पुलिसकर्मियों को “Employee of the Month” का खिताब देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बैठक में जनपद के विभिन्न थानों और विभागों से प्राप्त अपराध संबंधी शिकायतों और लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कानून-व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए।
NDPS एक्ट पर विशेष जोर
अभियोजन अधिकारी सीमा रानी चौधरी ने नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट 2022 के तहत महत्वपूर्ण धाराओं और सर्वोच्च न्यायालय के 2023 में आए फैसलों की विस्तृत जानकारी दी। विवेचकों को नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में तेजी से कार्रवाई करने और मुख्य डीलरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए।
लंबित मामलों का निस्तारण
एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं और मुकदमाती मालों के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में फिलहाल 1,198 लंबित माल हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। साथ ही, मुकदमाती वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
शिकायत पोर्टल्स पर कड़ी नजर
सीएम हेल्पलाइन, सीनियर सिटिजन पोर्टल और अन्य सरकारी पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार
यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एसएसपी ने कहा कि इंटरसेप्टर वाहनों को हाईवे पर तैनात किया जाए और ओवरस्पीडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हो।
सीसीटीवी और सुरक्षा उपाय
सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में स्थित आभूषण विक्रेताओं और बैंकों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, इलाके के सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
सम्मानित कर्मी
इस गोष्ठी में 22 कर्मियों को “Employee of the Month” के रूप में सम्मानित किया गया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा, इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और उनकी मेहनत को पहचानते हुए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने अन्य कर्मियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए भविष्य में और भी कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस बैठक में सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीओ नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं, सीएफओ संजीवा कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।