राजनीति

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने थत्यूड़ में की बैठक।

PicsArt 08 11 08.16.01

रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के सभागार में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती व चुनाव में पार्टी की जीत के लिए रणनीति बनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे धनोल्टी विधानसभा प्रभारी जबर सिंह पवार ने कहा कि पार्टी एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अपने बूथ को मजबूत बनाते हुए पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करानी है। बैठक में 2022 मे उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया।

ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी सभी मजबूती से कार्य करेंगे। इस मौके पर कई अन्य दलों के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत व बूथ कमेटी जॉन सेक्टर के चुनाव प्रशिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस प्रदेश सचिव मनमोहन सिंह मल्ल डॉ वीरेंद्र रावत मीरा देवी शैलेंद्र दत्त लेखवार रतन मणि भट्ट महावीर चौहान दिनेश रावत विजय सिंह गुसाई महिपाल रावत गुरुदयाल सिंह रांगड़ वीरेन्द्र रावत लखीराम बसंती देवी राजबाला असवाल आदि लोग उपस्थित थे।  


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!