गिरीश चंदोला
थराली। थाना पुलिस थराली ने दो पेटी अंग्रेजी शराब के सांथ एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ देवाल के लोहाजंग से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर सायं पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि देवाल के लोहाजंग मे एक व्यक्ति 2 पेटी शराब के साथ है। शराब सम्भत किसी गाँव मे ले जाई जा रही है। सूचना पर पुलिस चौकी देवाल के प्रभारी जगमोहन सिंह पड़िहार,कॉन्स्टेबल महेश त्यागी ओर रजनीश ने दबिश दी। इस दौरान बख्तावर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी मुन्दोली के पास से अवैध शराब बरामद की गयी । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।