थत्यूड़। जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थाना थत्यूड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष थत्यूड़ ने बताया कि मंगलवार को जयवीर टम्टा (43 वर्ष) और महावीर (45 वर्ष), दोनों निवासी पुराना बाजार थत्यूड़, को क्रमशः 10 लीटर और 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जयवीर को ग्राम देवलसारी रोड ब्लॉक तिराहे के पास और महावीर को मजेपुर रोड सड़क किनारे पानी की टंकी के पास पकड़ा गया।
इस मामले में थाना थत्यूड़ में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जयवीर टम्टा के खिलाफ मु0अ0सं0- 23/2024 और महावीर के खिलाफ मु0अ0सं0- 24/2024, दोनों के तहत धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुनील, महिला कांस्टेबल सोनम और रिक्रूट कांस्टेबल अनूप भट्ट शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और इससे जिले में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।