थत्यूड

15वां विशाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्यापार मंडल थत्यूड़ के द्वारा भव्य कार्यक्रम

WhatsApp%2BImage%2B2019 08 25%2Bat%2B3.51.41%2BPM

थत्यूड़ | पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। अगर हम बात करें टिहरी जिले के जौनपुर  ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ की तो यहाँ पर भी प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाता है जिसमें सभी विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। थत्यूड़ बाजार में व्यापार मंडल के द्वारा 15वां विशाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने राधाकृष्ण के रुप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें किरण ज्योति के छात्र-छात्राओं द्वारा फिर बजै दे मोहन नोसुरिया मुरली मैं सुंदर अभिनय करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया एवं एलिर्ट स्कॉलर होम सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।  
WhatsApp%2BImage%2B2019 08 25%2Bat%2B3.40.20%2BPM
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों को राधा कृष्ण की ड्रेस पहनाकर राधा कृष्ण बनाया गया। बच्चे राधा कृष्ण की ड्रेस में ऐसे लग रहे थे। मानो मथुरा से साक्षात भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी जी इस जमीन पर उतर आए हो राधा कृष्ण जी की जोड़ी तो इतनी सुंदर लग रही थी कि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।और सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर अभिनय किए जाने पर सभी छात्र छात्राओं को व्यापार मंडल के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे।
WhatsApp%2BImage%2B2019 08 25%2Bat%2B3.40.20%2BPM%2B%25282%2529
भक्तों ने भगवान का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया व भजनों पर ठुमके लगाये। कार्यक्रम में विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुँचे देवेंद्र प्रसाद चमोली पूर्व क्षेत्र पंचायत सोबत रावत गोविंद सिंह असवाल प्रधान उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री अब्दुल अतिक, वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष कर्म सिंह तोपवाल, जिला उपाध्यक्ष महाबीर सजवाण, जिला कोषाध्यक्ष दीपक राणा, तहसील संयोजक विजेन्द्र पुण्डीर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक सजवाण, महामन्त्री सुनील भट्ट, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश भट्ट, सचिव नन्दकिशोर नौटियाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल, उपाध्यक्ष राकेश सजवाण, मिडिया प्रभारी दिनेश रावत , रमेश रावत, बलवीर परमार सुभाष पंवार, लोक गायक अर्जुन सेमल्याट, हीरामणी गौड, पृथ्वी रावत, सोबत सिहं रावत, मदन नौटियाल, जयपाल सजवाण, गोविन्द असवाल, शान्ती प्रसाद चमोली, सन्दीप राणा, गोविन्द चमोली, विपुल रांगड, घनश्याम लेखवार, रविन्द्र रावत, रघुवीर सजवाण, संजय सेमवाल, हरिश नौटियाल, मेहरबान विष्ट, धनवीर बिष्ट सुरज विष्ट आदि लोग उपस्थित थे।
देखिये यह वीडियो 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!