उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

14 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने दिया धरना

AVvXsEgx2bEwcxuh8CZyrSDNAtv4O0wK6 aKOPCedq9HCRapfqe4Ka6vU8CHxJDc1sG1cvqiAMtzYj8DUJbC1 7 7NExdLV 2n0338Uzq1H8gZHA5wGwhUbt7fXvuuYUpvcn Hbp7pxa0WzAcXt00at zCMx ozXlkZI1n2dgPvKFKLMR9c2Yw jS1ukyFS8Sw=s320
नई टिहरी में मांगों को लेकर धरना देते ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मी।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने, लेबर कोड लागू करने, जीडीएस, कर्मचारियों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर मंडलीय कार्यालय में धरना देकर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण न होने पर 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा।

बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कर्मियों ने मंडलीय कार्यालय में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि डाक सेवाओं का निजीकरण समाप्त करने, पेड अवकाश 180 तक जमा करने, जीडीएस समेत अन्य कर्मियों को सामूहिक बीमा करने, ईएसआई, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने, सेवानिवृत्ति के दिन सभी लाभ देने, जीडीएस कर्मियों का सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने समेत अन्य समस्याओं का जल्द हल करने की मांग की। कहा कि 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। बावजूद मांगे पूरी न होने पर बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर संघ के सचिव अकबर पुंडीर, सत्ये सिंह भंडारी, सुरेंद्र पंवार, सोहन पंवार, रामकिशोर बिष्ट, मुन्नी तोपवाल, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, विनय लक्ष्मी रजवार, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!