राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्र संघ चुनाव के लिए 13 नामांकन दाखिल
नामांकन के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

- अध्यक्ष पद पर पूजा, धीरज सिंह और आशीष सिंह नेगी ने ठोकी दावेदारी
- 24 सितंबर को नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों की सूची होगी जारी
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्र संघ कार्यकारिणी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मंगलवार 23 सितंबर को कुल 13 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए।
अध्यक्ष पद पर पूजा, धीरज सिंह और आशीष सिंह नेगी ने अपनी दावेदारी पेश की। उपाध्यक्ष पद के लिए आयुष चमोली और प्रीति, जबकि सचिव पद पर अजीत और अभिषेक पंवार ने नामांकन किया। सहसचिव पद पर शीतल और रिंकिता, कोषाध्यक्ष पद पर अंजु और अमीषा ने ताल ठोकी। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कार्तिक सजवान,शिवानी ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद गूंजे नारे, कार्यकर्ताओं में जोश
नामांकन प्रक्रिया के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर मुख्य बाजार थत्यूड़ में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
आज होगी नाम वापसी, 3 बजे बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. संदीप कश्यप ने जानकारी दी कि बुधवार 24 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद दोपहर 12.30 से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 बजे पश्चात वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।
कैंपस में रही चाक-चौबंद सुरक्षा
नामांकन प्रक्रिया के दौरान परिसर में मुख्य शास्ता डॉ. राजेश सिंह, शास्ता कला वर्ग डॉ. संगीता कैंतुरा और शास्ता विज्ञान वर्ग डॉ. अखिल गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के सहयोग से परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखी।