मेष
इस समय परिवार का सहयोग पूर्णरूप से मिलेगा। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें अन्यथा किसी के साथ मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है। बड़े बुजुर्गों कि सेवा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
वृषभ
आपको सफलता की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता का प्रयोग करके ही परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आपको पारिवारिक रिश्तों में भी कमी का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन
आपको हर संभव सहायता मिलेगी कार्यक्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।
कर्क
कार्यक्षेत्र में प्रसन्नता के हालात बनेंगे, परिवार की तरफ से सुख की अनुभूति होगी। बनायीं गयी योजनायें भविष्य में शुभ फलदायक साबित होंगी। आपका स्वभाव अच्छा बना रहेगा।
सिंह
आपके साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है। अापकोे प्रत्येक कार्य में बाधाएं झेलने को मिलेंगी। मन में गुस्से की भावना पैदा होगी, इस पर ध्यान रखने कि जरूरत है।
कन्या
आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा आदि में अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आपको अपने स्वभाव पर काबू रखने की जरूरत है।
तुला
परिवार के तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जितना हो सके उतना परिवार के साथ समय व्यतीत करें। मन में नकरात्मक विचार आयेंगे उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वृश्चिक
ये दिन आपका थोडा परेशानियों में भरा रहेगा, आपके हर काम में रुकावटें आयेंगी। परिवार और मित्रों की तरफ से अच्छा सहयोग मिलेगा। कुत्तों की सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे।
धनु
आपको भाग्य का पूरा सहयोग नहीं मिल पायेगा। आपका गुस्सा ही आपके नुकसान का कारण बनेगा इसीलिए गुस्से पर काबू रखें। किसी मित्र की बातों में आकर कोई काम अभी प्रारंभ न करें।
मकर
घर परिवार में परेशानियों वाला माहौल बना रहेगा। स्वभाव में थोडा गुस्सा भी देखने को मिलेगा। किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अपने घर के बड़े बुजुर्गों से राय जरुर लें।
कुंभ
कोई न कोई घटना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है। आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है। बड़ों की सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होगा।
मीन
परिवार के सम्बन्ध में ये दिन आपका अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में शुभ फलों की बढ़ोतरी होगी। परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करने के लिए यह समय काफी अच्छा है। नीले रंग से परहेज रखें |