ताज़ा ख़बरथत्यूड
देवलसारी में बंगसील ग्राम सभा और रा ई का बंगसील स्कूल के बच्चों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
थत्यूड़। आज प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी कोणेश्वर महादेव में बंगसील इंटर कॉलेज और बंगसील गांव के बच्चों ने पूरे स्थान की सफाई की जिसमे आशीष गौड़ की टीम ने पंकज राणा , रमन पंवार, बादल राणा,अरविंद पंवार, आदित्य नौटियाल, आयुष राणा, अमन पंवार आदि लोगों ने सफाई की उन्होंने बताया कि वहां पर अधिक मात्रा में दारू की बोतल करीबन 200 बोतल और प्लास्टिक पाया गया ,जिसे इन बच्चों ने इक्कठा करके थैले में भर कर गांव में लाया गया और कचरे का उचित विस्थापन किया गया ।।
विडम्बना की बात यह है कि वहां पर कोई कूड़ा दान नही है और वहाँ प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते है, और लुफ्त उठाते है देवदार के गहने जंगलों का , और वहां की प्रकृति का , और उस मे से कुछ पर्यटक कचरा फैलाकर भी चला जाता है, गांव वालों का कहना है। कि पर्यटक जगह-जगह पॉलीथीन, पानी की खाली बोतलें, चिप्स के पैकेट और शराब की बोतलें फेंककर पहाड़ों की रौनक छीनने का काम कर रहे हैं. जिन गांववालों ने आज तक कभी बियर की बोतल तक नहीं देखी थी, उन्हें आज बियर की खाली बोतलें समेटनी पड़ रही हैं। माना कि पर्यटकों की वजह से हिल स्टेशंस के निवासियों को रोज़गार मिलता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम बेपरवाह होकर जहां-तहां कुछ भी फेंक दें. वो भी ये जानते हुए कि यही पहाड़ हमें सुकून भरी ज़िंदगी दे रहे हैं। आज पहाड़ों में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण की बढ़ती समस्या. पहाड़ों की आबो हवा ख़राब करने का काम हम और आप जैसे लोग ही कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगो और नेताओं से यह चाहते है। की वहाँ पर उचित कूड़ेदान की व्यवस्था हो और ऐसे पर्यटक या लोग जो वहां गंदगी करते है उन पर उचित कार्यवाही की व्यवस्था हो।