
थत्यूड़। क्षेत्र पंचायत जौनपुर की त्रैमासिक बैठक आगामी 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली ने जानकारी देते बताया कि जौनपुर विकासखंड की क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक आगामी 11 जनवरी को 11:00 बजे से ब्लॉक सभागार में संपन्न होगी । उन्होंने समस्त ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से नियत तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।