उत्तराखंड ताज़ा

गंगोत्री धाम में श्रद्धालु के 30,000 रु0 और मोबाइल की चोरी: पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाया मामला

रिपोर्ट – सुभाष बडोनी

उत्तरकाशी – गंगोत्री धाम में यात्रा पर आए मध्यप्रदेश निवासी एक श्रद्धालु के 30,000 रु0 नकदी और एक मोबाइल फोन चोरी हो जाने की सूचना पर गंगोत्री पुलिस चौकी में तहरीर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और चोरों की तलाश में जुट गई।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से केवल 8-9 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया। टीम ने सुधाकर और रवि नामक दो जेबकतरों/चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की गई 30,000 रु0 नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जांच के दौरान यह पता चला कि ये लोग एक गिरोह बनाकर धामों, पर्यटक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी करते हैं। पहले भी इन लोगों ने हरियाणा समेत अन्य स्थानों पर चोरियां की हैं। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सुधाकर पुत्र राजकपूर, निवासी सुरजीतपुर, थाना शहर कोतवाली, हरदोई, उत्तर प्रदेश, उम्र-29 वर्ष।
  2. रविकुमार पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी उपरोक्त, उम्र-23 वर्ष।

पुलिस टीम:

  1. प्रभारी एसओजी- प्रकाश राणा
  2. अ0उ0नि0 – प्रमोद उनियाल
  3. हे0कानि0 (पु0दू0) – दीपक
  4. कानि0 श्री पंचम राणा
  5. कानि0 श्री नीरज रावत (एसओजी)
  6. कानि0 दीपक (एसओजी)

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के साथ इस प्रकार की वारदातों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। धार्मिक स्थलों पर चोरी-चकारी करने वाले अपराधियों पर पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है और इस गिरोह की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!