उत्तराखंड के जौनपुर में छिपा है ‘नया पहलगाम’, जानिए क्यों वायरल हो रहा है जाख देवता का यह मंदिर

रिपोर्ट -मुकेश रावत
थत्यूड़। उत्तराखंड के टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर विकासखंड की सुरम्य घाटियों में स्थित ग्राम कांडा जाख का जाख देवता मंदिर आज धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटकों के लिए एक अनूठा आकर्षण बनकर उभर रहा है। प्रकृति की गोद में बसा यह स्थल न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि अब बाहर से आने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं।
यह स्थल कांडा जाख गांव से लगभग 2 किलोमीटर और मसूरी के बाटागाड से 7 किलोमीटर की पैदल ट्रेकिंग के बाद मिलता है, जिसमें घने देवदार के वृक्षों के बीच से गुजरते हुए प्रकृति से आत्मीयता स्वतः ही बन जाती है।
हाल ही में उत्तराखंड के प्रख्यात लोक कलाकार एवं मंच संचालक सुनील सजवान ने इस पावन स्थल की यात्रा की और इसकी दिव्यता से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस स्थल की तारीफों के पुल बांध दिए।
“ऐसे स्थानों को देख कर लगता है कि उत्तराखंड की असली सुंदरता पहाड़ों की गोद में बसी है। जाख देवता मंदिर एक आस्था का नहीं, बल्कि आत्मा को सुकून देने वाला स्थल है,”
– सुनील सजवान की फेसबुक पोस्ट से।
उनकी पोस्ट पर बड़ी संख्या में दर्शकों ने प्रतिक्रिया दी, जिससे यह स्थान और भी चर्चा में आ गया है।
https://www.facebook.com/reel/1406612367140164
वीडियो लिंक
ग्राम प्रधान देवेन्द्र पंवार और समाजसेवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल कैरवाण ने स्थानीय संसाधनों व सहयोग से इस स्थल को पर्यटक दृष्टिकोण से सवारा है। उन्होंने युवाओं को जोड़कर होमस्टे, गाइड सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी सृजित किए हैं।
कैसे पहुंचे:
जौनपुर ब्लॉक से कांडा जाख तक सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है, फिर 2 किलोमीटर का ट्रेक कर मंदिर तक जाया जा सकता है। रास्ता आसान और दृश्यमान है।
पर्यटकों के लिए सुझाव:
* प्राकृतिक स्थल की पवित्रता बनाए रखें
* प्लास्टिक या अपशिष्ट सामग्री का प्रयोग न करें
* स्थानीय संस्कृति और परंपरा का आदर करें
* बेहतर अनुभव हेतु स्थानीय गाइड की मदद लें