होली के दिन शांति और सौहार्द का दिया संदेश: थानाध्यक्ष थत्यूड ने टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल के साथ की बैठक
थत्यूड। रविवार को थत्यूड थानाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा आयोजित सामूहिक गोष्ठी में होली के त्योहार को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। इस गोष्ठी में थत्यूड टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
गोष्ठी में होलिका दहन और होली के पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। व्यापार मंडल के सदस्यों को दुकानों को सही प्रकार से लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
इस अवसर पर अनावश्यक बिजली का उपयोग न करने और आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पवार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष सज्जन सिंह, धनवीर बिष्ट, मेहरबान सिंह, अरविंद प्रसाद नौटियाल, आनंद सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह राणा, खुशाल सिंह, रोशन लाल, दिनेश सिंह कोमल, प्रसाद गौड़ आदि उपस्थित रहे।