हरेला पर्व के उपलक्ष पर माँ घिन्ना देवी मंदिर पसिसर में विभिन्न प्रकार के 145 पौधों का रोपण
थत्यूड़। हरेला पर्व के पर अवसर पर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माँ घिन्ना देवी मंदिर में ग्राम सभा अगिन्डा व खादणू के ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के सहयोग से माँ घिन्ना देवी मंदिर परिसर के आसपास में विभिन्न प्रकार के पौधों का किया रोपण।
मंगलवार को हरेला पर्व के उपलक्ष पर मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत घिन्ना मंदिर समिति एवं वन विभाग के द्वारा घिन्ना मंदिर समिति के प्रांगण में देवदार एवं बांज आदि प्रजाति के 145 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान ने कहा कि सामूहिक सहभागिता के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना ही हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही उद्यान विभाग के कर्मचारियों द्वारा नींबू अमरूद आदि फलदार पौधों का भी रोपण किया गया।
तत्पश्चात माँ घिन्ना देवी समिति के अध्यक्ष द्वारा मंदिर में कलश स्थापना कि जिसमें विभिन्न ग्रामीणों एवं वन विभाग एवं उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर घिन्ना मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान अगिण्डा क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी व वन विभाग से वन दरोगा विजेंद्र कोकलियाल रामलाल लेखवार नीलकंठ पोखरियाल आदि लोग सम्मिलित रहे।