थराली

हड़तालियों ने निकाला मशाल जुलूस।


रिपोर्ट / गिरीश चंदोला


स्थान / थराली

IMG 20200317 WA0009

थराली। प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी लगातार 17 वें दिन भी हड़ताल पर रहे ,पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ जनरल ओबीसी के कर्मचारी कई दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं ,थराली में हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार के इस फ़ैसले के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए मशाल जुलूस निकाला 
IMG 20200317 WA0008
हड़ताली कर्मचारियों का मशाल जुलूस थराली मुख्य बाजार होते हुए स्टेट बैंक तक गया ,हड़ताली कर्मचारियों के इस जुलूस को आम जनता का भी अच्छा खासा समर्थन मिला ,युवा,महिलाएं बच्चे बूढ़े भी इस मशाल जुलूस में शामिल हुए और एक स्वर में प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की सरकार से मांग की ,जुलूस में शामिल सवर्णों ने मांग की कि हड़ताली जनरल ओबीसी कर्मचारियों की मांग जायज है लेकिन सरकार योग्यता को नकार आरक्षण की बैशाखी जबरन कर्मचारियों पर थोप रही है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को ये फैसला जल्द से जल्द वापस कर हड़ताली कर्मचारियों की मांग माननी चाहिए ,ताकि कर्मचारी दोबारा काम पर लौट सकें और आमजन के विभागीय कार्य दोबारा पटरी पर लौट सकें ,मशाल जुलूस के दौरान कर्मचारियों और समर्थक जनमानस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की 
तो वही हड़ताली कर्मचारियों को आम जनमानस का समर्थन भी मिला ,आम जनमानस का कहना है ।कि अगर सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं किया तो 2022 में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इसके लिए सरकार तैयार रहें ।हड़ताली कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मशाल जुलूस में जमकर भागीदारी की और कहा कि उनके अधिकारों का हनन हुआ तो सरकार को पछताना पड़ेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!