संवादाता गिरीश चंदोला
थराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की थराली इकाई द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थराली में वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सह मंत्री प्रदीप जोशी ने स्कूली छात्राओं को वृक्षारोपण ,जल संवर्धन ,स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्षा जल को संरक्षित कर हम इसे भविष्य के लिए बहुउपयोगी बना सकते हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रमोद मिश्रा छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उद्देश्य एवं विचारधारा से अवगत कराते यह कहां की राष्ट्र निर्माण और अच्छे नागरिक का निर्माण परिषद का उद्देश्य है । इस अवसर पर योगेश देवराडी,कमल मिश्रा, दिवाकर नेगी, कमल नेगी ने विचार रखे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल ,एनएसएस प्रभारी रेखा बड़वाल, हेमलता देवराडी, मनीला जोशी ,भावना आदि उपस्थित थे।