उत्तराखंड ताज़ाटिहरी पुलिस

स्थानांतरण होने पर थाना अध्यक्ष थत्यूड़ को दी विदाई, किया सम्मान  

  • 1 साल 1 माह् की थाना थत्यूड़ मे सेवा के बाद आज 24 जनवरी2024 को थाना लम्वगाँव मे अपनी सेवा देने जा रहा हूं : चमोली 

थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के थत्यूड़ थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली का थाना लंबगाँव स्थानांतरण होने पर थाना थत्यूड़ के अंतर्गत सभी व्यापारी सामाजिक राजनीतिक दलों ने थाना अध्यक्ष थत्यूड़ का अभिनंदन कर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्य का लाभ जहां वह जा रहे हैं वहां भी लोगों को मिलेगा साथ ही क्षेत्र के एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनकी विदाई समारोह कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जो व्यहार एवं उनकी जो कार्य शैली है उसका हम लोग भी अनुसरण करेंगे जिससे समाज को इसका लाभ मिलेगा।

Farewell to police station chief Thatyud on transfer honored 1

इस अवसर पर धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश लेखवार महासचिव मुकेश रावत एसआई राहुल थापा हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा मुकेश सिलोड़ी सूर्य प्रताप नरेश तोमर महेंद्र चौहान महिला कांस्टेबल अंकिता आदि लोगों ने थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली को स्थानांतरण होने पर विदाई दी। थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि 1 साल 1 माह् की थाना थत्यूड़ मे सेवा के बाद आज 24 जनवरी2024 को थाना लम्वगाँव मे अपनी सेवा देने जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि थाना थत्यूड़ में सभी व्यापारियों मीडिया से जुड़े पत्रकारों व सामाजिक संगठनों का हमें कानून व्यवस्था में अच्छा सहयोग मिला है।

थत्यूड़ थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली का थाना लंबगाँव स्थानांतरण होने पर थाना थत्यूड़ के अंतर्गत सभी व्यापारी सामाजिक राजनीतिक दलों ने थाना अध्यक्ष थत्यूड़ का अभिनंदन कर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्य का लाभ जहां वह जा रहे हैं वहां भी लोगों को मिलेगा साथ ही क्षेत्र के एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा उनकी विदाई समारोह कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जो व्यहार एवं उनकी जो कार्य शैली है उसका हम लोग भी अनुसरण करेंगे जिससे समाज को इसका लाभ मिलेगा।

 

इस अवसर पर धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश लेखवार महासचिव मुकेश रावत एसआई राहुल थापा हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा मुकेश सिलोड़ी सूर्य प्रताप नरेश तोमर महेंद्र चौहान महिला कांस्टेबल अंकिता आदि लोगों ने थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली को स्थानांतरण होने पर विदाई दी। थाना अध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि 1 साल 1 माह् की थाना थत्यूड़ मे सेवा के बाद आज 24 जनवरी2024 को थाना लम्वगाँव मे अपनी सेवा देने जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि थाना थत्यूड़ में सभी व्यापारियों मीडिया से जुड़े पत्रकारों व सामाजिक संगठनों का हमें कानून व्यवस्था में अच्छा सहयोग मिला है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!