शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी रा0 इं0का0 पुजार गांव से मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ हुआ स्थानांतरण
थत्यूड़। शनिवार को टिहरी जिले के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत पुजार गांव सकलाना में स्थित शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज में वाणिज्य कॉमर्स विषय में कार्यरत अध्यापक मदन मोहन सेमवाल का राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में स्थानांतरण होने पर छात्रों व शिक्षकों ने विदाई दी।
इस अवसर पर उनके सम्मान में विद्यालय में एक विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राएं एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
मदन मोहन सेमवाल को विद्यालय के अध्यापकों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने उन्हें उच्च कोटि का उद्घोषक व बहुआयामी व्यक्तित्व बताया। कहा उन्होंने छात्रों में बेहतर शिक्षा का संचार कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि उनके सानिध्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अनिल सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य वीर सिंह कंडारी वर्तमान अध्यक्ष अभिभावक संघ,विनोद उनियाल पूर्व अध्यक्ष,उपेंद्र बहुगुणा सीआरसी,नरेंद्र सुयाल जूनियर हाई स्कूल हटवाल गांव के प्रधानाध्यापक,बृजपाल सैनी कमलेश सकलानी, प्रेम दत्त भट्ट,सुधीर शर्मा,श्याम लाल शाह,सुधीर शर्मा,बबीता ऐठानी,हिमानी रमोला,अतुल चंद रमोला,राकेश नेगी,नरेंद्र सिंह नकोटी,रोहित पांडे,हिमांशु बहुगुणा,गंभीर सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।