राशिफल

सोमवार 26 अगस्त देखिये किस राशि के लिए आज का दिन सबसे खास

 rashifal 2

🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁
मेष

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने को आपका दिमाग़ खुला रहेगा। यदि आप लम्बे वक़्त को निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा प्राप्त कर सकते हैं। बच्चे की पढ़ाई के बारे में टेंशन करने की ज़रूरत नहीं है। इस वक्त जो समस्याएँ आप लोगों को झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं एवं वक्त के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। प्रेम का जज़्बा अनुभव के परे है, मगर आप प्रेम की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे।

वृषभ

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह समस्त मुसीबतों का सबसे उम्दा उपचार है। आप आसानी से पैसे एकत्रित कर सकते हैं- व्यक्तियों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- अथवा फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने को धन अर्जित कर सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आप लोगों को मित्रों का सहयोग मिलेगा। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात्रि को भी रोशन कर सकती हैं। गप्पबाज़ी एवं अफ़वाहो से दूर रहें।



मिथुन

बेहतर ज़िन्दगी को अपनी सेहत एवं व्यक्तित्व में सुधार लाए जाने कि प्रयास करें। आपकी लगन एवं मेहनत पर व्यक्ति ग़ौर करेंगे एवं इसके चलते आप लोगों को कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। भवन पारिवारिक परेशानियों को समाधान करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आप जहाँ हैं वहीं दूसरी ओर रहेंगे, पश्चात भी इसके प्रेम आपको एक नए एवं अनोखे लोक में ले जाएगा।

कर्क

चोट से बचने को सावधानी से बैठें। इसके साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न बस व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बजाय सेहत एवं आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। नवीन आर्थिक क़रार अन्तिम रूप लेगा एवं धन आपकी तरफ़ आएगा। स्वयं के दोस्तों के माध्यम से आपका ख़ास व्यक्तियों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा।



सिंह

गाड़ी चलाते वक्त सतर्क रहें। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ एवं सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। घरेलू मामलों पर तुरंत गौर देने की ज़रूरत है। आपकी तरफ से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। स्वयं के प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को एकदम खाली महसूस करेंगे।



कन्या

नफ़रत को दूर करने को संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की अग्नि काफी ज़्यादा ताक़तवर है एवं मन के साथ तन पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा मन आकर्षित करने वाले ज़रूर दिखाई देती है, मगर उसका असर ख़राब ही होता है। पैसा अकस्मात आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों एवं बिल आदि को सम्हाल लेगा। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं।



तुला

आपके पास स्वयं की सेहत एवं लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने को पर्याप्त वक्त होगा। यात्रा आप लोगों को थकान एवं तनाव देगी- मगर आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। दिन के उत्तरार्ध में अकस्मात आई कोई अच्छी ख़बर पूरे फैमिली को ख़ुशी देगी। आपके प्रेम के रिश्ते में एक जादूई महसूस छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें।



वृश्चिक

दूसरों के साथ ख़ुशी बटबारा करने से सेहत एवं खिलेगी। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी भवन पारिवारिक भेद का खुलना आप लोगों को चकित कर सकता है। कार्य के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें एवं आराम करें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने को अच्छा दिन है।

धनु

रुपये-पैसे के हालात एवं उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। यदि आप स्वयं की रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से प्रयोग करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे सहायता करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे कार्य करने को उत्साहित करें। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से स्वयं के प्रेमी का दिन रोशन करें।

मकर

ज़िंदगी की ओर फीका नज़रिया रखने से बचें। दूसरों को प्रभावित करने को ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। एक भवन पारिवारिक आयोजन में आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। स्वयं के प्रिय की नाराज़गी के पश्चात भी अपना प्रेम ज़ाहिर करते रहें। वह कार्य जो आप दूसरों को स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों को मददगार साबित होगा बजाय आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी।

कुम्भ

अपना मूड बदलने को सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आप ख़ुद को नए रोमांचकारी हालात में पाएंगे- जो आप लोगों को आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके भौतिक सुख -दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी एवं आप आसानी से दूसरे लिंग के व्यक्तियों को स्वयं की तरफ़ आकर्षित करेंगे।

मीन

किसी मित्र के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पूर्व संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके परिवार से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक बेहतरीन शाम को रिश्तेदार/दोस्त भवन आ सकते हैं। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार 
9837081951

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!