Blog

6 जुलाई से प्रत्येक बूथों में सदस्यता अभियान चलाएगी भाजपा

 WhatsApp%2BImage%2B2019 07 03%2Bat%2B4.26.51%2BPM

थत्यूड़। बुधवार को भाजपा जौनपुर मंडल की कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में संपन्न हुई जिसमें आगामी 6 जुलाई से भाजपा सदस्यता अभियान टिहरी जिले से शुरू होगा उसके बाद प्रत्येक बूथों में भाजपा अपनी सदस्यता अभियान चलाएगी जिसमें एक मोबाइल नंबर से चार सदस्य बनाए जाएंगे मिस कॉल मारकर फॉर्म भरे जाएंगे। इस समय जौनपुर मंडल से 4000 सदस्यों का लक्ष्य है।  पार्टी द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता बनने के लिए 50 सदस्यों को ऑनलाइन बनना जरूरी है व आगामी पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें साथ ही पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का अधिकतर प्रयास करेंगे अनुसूचित जाति के अधिक सदस्य बनने पर जोर दिया गया है इस अवसर पर कुँवर सिंह पवार ब्लाक प्रमुख जौनपुर गीता रावत पृथ्वी रावत महावीर सिंह पवार सदस्यता प्रमुख संयोजक हीरामणि गौड़ सह संयोजक सदस्यता अभियान श्याम सिंह चौहान गुलाब सिंह रावत मीरा सकलानी बचन सिंह रावत राजेंद्र कोहली सूरज बिष्ट हुकम सिंह हटवाल अकबीर सिंह पवार विरेंद्र सिंह चंदेल मंडल उपाध्यक्ष रमन रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा पूर्व विधायक कौलदास जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!