- एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की
थत्यूड़। देहरादून से उत्तरकाशी जाने वाले सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग का कार्य इन दिनों लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ की ओर से कराया जा रहा है। लेकिन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को भारी पड़ रही है। निर्माण एजेंसी जगह-जगह मलवा डंप कर रही है। मार्ग पर पत्थर और रोडे गिरे हुए हैं। जिस कारण दुर्घटना का भय बना हुआ है। चार धाम यात्रा पर ऑल वेदर परियोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिस कारण अधिकांश तीर्थयात्री उत्तरकाशी जाने के लिए सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।
इस मार्ग के कारण लोगों को उत्तरकाशी पहुंचने में 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों की परेशानियों का सबब बनी हुई है। मार्ग पर चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार सड़क के चौड़े स्थान के बजाय पार्किंग बनाने के बेतरतीब तरीके से मलवा डम करने में लगे हैं। तो यही नहीं कटिंग का मलवा पत्थर आदि सामग्री भी जगह-जगह बिखरी हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल ने एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन प्रेषित कर मार्ग पर मलवा साफ करने और डंपिंग जोन अलग से बनाने की मांग की है।
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल आप नेता अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग मरम्मत और सुधारीकरण कार्य को सही तरीके से नहीं कर रही है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि सड़क से मलबा और अन्य सामग्री 2 दिन के भीतर हटा दी जाएगी।