जनसमस्या

सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर मलवा और पत्थर बन रहे मुसीबत

 fast%20khabar%2024

  • एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की

थत्यूड़। देहरादून से उत्तरकाशी जाने वाले सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग का कार्य इन दिनों लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ की ओर से कराया जा रहा है। लेकिन विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को भारी पड़ रही है। निर्माण एजेंसी जगह-जगह मलवा डंप कर रही है। मार्ग पर पत्थर और रोडे गिरे हुए हैं। जिस कारण दुर्घटना का भय बना हुआ है। चार धाम यात्रा पर ऑल वेदर परियोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिस कारण अधिकांश तीर्थयात्री उत्तरकाशी जाने के लिए सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं। 

IMG 20220607 WA0019

इस मार्ग के कारण लोगों को उत्तरकाशी पहुंचने में 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों की परेशानियों का सबब बनी हुई है। मार्ग पर चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार सड़क के चौड़े स्थान के बजाय पार्किंग बनाने के बेतरतीब तरीके से मलवा डम करने में लगे हैं। तो यही नहीं कटिंग का मलवा पत्थर आदि सामग्री भी जगह-जगह बिखरी हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल ने एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन प्रेषित कर मार्ग पर मलवा साफ करने और डंपिंग जोन अलग से बनाने की मांग की है। 

IMG 20220607 WA0018

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल आप नेता अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग मरम्मत और सुधारीकरण कार्य को सही तरीके से नहीं कर रही है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि सड़क से मलबा और अन्य सामग्री 2 दिन के भीतर हटा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!