थत्यूड़। टिहरी जिले के सुवाखोली भवान नगुण मोटर में 2 बजे के करीब एक मैक्स दुर्घटना हुई जिसमे गाड़ी चालक सहित तीन लोग मोजूद थे जो की चिन्याली सौड से देहरादून की तरफ आ रहे थे अचानक कार अनियत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मैक्स चालक भोपाल सिंह नेगी पुत्र हरि सिंह नेगी जिनकी उम्र 50 वर्ष ग्राम सभा कालसी पट्टी गमरी चिन्यालीसौड़ के रहने वाले हैं वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें और दो लोग घायल हो गये घायलों में राम सिंह पुत्र कौर सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम सभा मराड जौनपुर टिहरी गढ़वाल व संदीप पुत्र राम सिंह उम्र 13 वर्ष ग्राम मराड़ जौनपुर टिहरी गढ़वाल घायलों में दोनों पिता-पुत्र हैं
जोकि पिता अपने पुत्र को इलाज के लिए गैर मे ले गए थे जिसमें घर आते वक्त मैक्स दुर्घटना में घायल हो गये घायलों को 108 के द्वारा सीएससी थत्यूड़ में भर्ती कराया गया जिसमें घायल संदीप का हाथ फैक्चर व मुंह में और पैर में चोट आई तो वही राम सिंह के सिर में हल्की सी चोट आई है लेकिन यह दोनों खतरे से बाहर हैं यह जानकारी थाना अध्यक्ष किशन टम्टा पुलिस कांस्टेबल अजय भास्कर एसआई पीएस गुसाईं ने दी।